
स.लोहारा- कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में नवनिर्मित अटल परिसर का वर्चुअल माध्यम से भव्य उद्घाटन किया गया। यह अटल परिसर नगर के नये बस स्टैंड परिसर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। अटल परिसर के निर्माण से नगर को एक सुव्यवस्थित, उपयोगी एवं बहुउद्देश्यीय सार्वजनिक सुविधा प्राप्त होगी, जिससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हेमंत साहू, सोसाइटी अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित नगर पंचायत के समस्त वार्डों के पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत सहसपुर लोहारा द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी तेजसिंह चंद्रवंशी एवं नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अटल परिसर नगर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे नगर में सामाजिक, प्रशासनिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। साथ ही नये बस स्टैंड क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी, जिससे यात्रियों एवं व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।




