युवा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी हिन्दू गर्जना का कार्यक्रम होने जा रहा हैं जिसमे सुधीर सिंह बताया कहा की हिन्दू गर्जना की तैयारी लगभग पुरी कर ली गई हैं, साथ ही साथ उन्हों नें बताया की यह इस बार हिन्दू जनजागरण के रूप मे लगभग 175 गावों के हर हिन्दू परिवारो के घर पम्पलेट के माध्यम से हिन्दू जनजागरण किया गया पम्पलेट मे हिन्दू नववर्ष के बधाई देते हुए लिखा गया हैं की यह नववर्ष राष्ट्र निर्माण का हो राष्ट्र के लिए हम संकल्प ले… सुसंस्कृत, सुशिक्षित,सुरक्षित, संपन्न,
सेवापरायण, स्वस्थ और सर्वहितप्रद व्यक्ति तथा समाज की संरचना धर्मनियंत्रित पक्षपातविहीन
शोषणविनिर्मुक्त सर्वहितप्रद सनातन शासनतंत्र की स्थापना के साथ साथ भारत सवाधानिक हिन्दू राष्ट्र हो की बात कही गई हैं साथ ही ईद के दिन हिन्दू गर्जना कार्यक्रम करने के सवाल पर सुधीर नें कहा की हिन्दू नववर्ष मे सभी हिन्दू अपने घर मे एवं अपने गाओं मे हिन्दू नववर्ष मनाएंगे इस वजह से दूसरे दिन हिन्दू गर्जना का कार्यक्रम रखे जाने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से किसी को दिक्क़त नहीं होनी चाहिए. हिन्दू गर्जना मे दसो दिशाओ से आने वालो मोटरसाइकिल रैली लोहरा मांगल भवन मे एकत्र होकर एक साथ नगर भ्रमण करेंगी तत्पश्चात शाम 4 बजे से हिन्दू गर्जना आमसभा का आयोजन मंगल भवन मे होगा
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️