S. Lohara – स. लोहारा के चंद्रकुमार साहू का पहला पदस्थापना नायब तहसीलदार हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय बस्तर मे हुआ

सहसपुर लोहारा- कबीरधाम जिले के नगर सहसपुर लोहारा के बहुत ही गौरव का विषय है कि नगर के निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री बलदाऊ साहू का सुपुत्र श्री चंद्रकुमार साहू का चयन नायब तहसीलदार के पद हेतु हुआ है, जिसमे उनका पहला पदस्थापना जिला कलेक्टर कार्यालय बस्तर मे किया गया है,

नगर के लिए यह बहुत गौरव का विषय है कि नगर के निवासी चंद्रकुमार साहू ने अपना छत्तीसगढ़ राज्य मे अपने अटूट लगन,मेहनत व निष्ठा से नायब तहसीलदार के पद पर चयन होकर नगर , जिले व राज्य को गौरवान्वित किया है,
चंद्रकुमार साहू कई वर्षो से परीक्षा हेतु तैयारिया कर रहे थे, कई बार विफल भी हुए फिर भी पीछे नही हटे, डटे रहे और इस दाइत्व को हासिल किया

खबरी बाबु न्यूज़ टीम के तरफ से आपको बेहद हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये नायब तहसीलदार जी, हम आपके उज्जवल भविष्य की तहेदिल से कामना करते है,खूब आगे बढ़ो ,खूब तरक्की करो और इसी तरह नगर का नाम गौरवान्वित करो,हमे आप पर गर्व है




