Latestकबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़बोड़लाराजनीतिविभागीय

चिल्फी घाटी में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एसडीएम बोले- ग्राम पंचायत को सुपुर्द की जाएगी जमीन

कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई एसडीएम बोड़ला सागर सिंह की मौजूदगी में पुलिस और ग्राम पंचायत प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार, चिल्फी क्षेत्र में वर्ष 2019 में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इसी प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों ने हाल ही में गृह मंत्री विजय शर्मा से शिकायत की थी। शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के बाद अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई।

एसडीएम सागर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत चिल्फी द्वारा पूर्व में प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन इदरीश नामक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर धार्मिक प्रतीक का निर्माण कराया जा रहा था। पूर्व में पंचायत की ओर से कई बार नोटिस जारी किए गए, इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। बाद में तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया ताकि संबंधित व्यक्ति अपना सामान हटा सके, लेकिन नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद आज ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस के द्वारा मिलकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया है।

एसडीएम ने बताया कि इस स्थान का उपयोग ग्राम पंचायत द्वारा बिरसा मुंडा चौक के रूप में किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है और आगे की भूमि ग्राम पंचायत को सुपुर्द की जाएगी।

 

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!