अजब प्यार की गजब कहानी- गृहमंत्री विजय शर्मा का टैटू बनवाया उनके फैन ने..
झारखण्ड के 1 व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व् उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का टैटू अपने सीने मे बनवाया है, अपने अपने आइकॉन के दीवाने फ्रेंड कुछ न कुछ नया करने का सोचते सोशल मीडिया मै नजर आते रहते है,इसी कड़ी मे झारखण्ड के रहने वाले संदीप श्रीवास्तव वहा के प्रचार के दौरान स्थानीय विधायक व् छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व् उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले, मिलने के बाद उनसे संदीप इतना प्रभावित हुए की वो सीने मे अपने विजय शर्मा का टैटू ही बनवा डाला,संदीप ने बताया की मै झारखंड विधानसभा के दौरान विजय शर्मा से मिला और मुझे लगा की सबरी को राम मिल गए मैंने उनसे प्रभावित होकर उनका टैटू गुदवाया है,जो अब मेरे मरने के साथ जाएगा ज्ञात हो की श्रीवास्तव क्राफ्ट इंडिया एक्सपो के संचालक है छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों एक्सपो के संचालन करते है।
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️