
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी बना ली है। विजय की पार्टी का “तमिलगा वेत्री कड़गम” यानि TVK है।
विजय ने अपनी पार्टी की पहली जनसभा इसी रविवार को की, उनके अनुसार,
उनकी पार्टी पेरियार के आदर्शों पर चलेगी, उन्होंने दो भाषाओं को रखने की बात कही है जिसमें
तमिल और अंग्रेजी शामिल हैं, अगर देखा जाए तो अब इस पार्टी का सीधा मुकाबला MK Stalin की DMK से होने वाला है।
विज्ञापन***—***—***—***—***—***











