FeaturedLatestकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़विभागीयशोक निधनसहसपुर लोहारा

S.Lohara Breaking- महराटोला मे घरेलू विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार,कबीरधाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सल्फास खिलाकर हत्या करने की पुष्टि

20 जनवरी 2026 को प्रार्थी लेखराम साहू (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम चिमागोदी, थाना कवर्धा ने थाना सहसपुर लोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराई

कबीरधाम/स.लोहारा (21 जनवरी 2026)-       कबीरधाम जिले में घरेलू विवाद ने एक विवाहिता की जान ले ली। पत्नी के साथ मारपीट कर उसे कीटनाशक सल्फास खिलाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की संवेदनशीलता और महिला अपराधों के प्रति सख्त रुख को दर्शाती है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं अमित पटेल के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा यह प्रभावी कार्रवाई की गई। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा ने किया।

घटना का विवरण

दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रार्थी लेखराम साहू (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम चिमागोदी, थाना कवर्धा ने थाना सहसपुर लोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बड़ी पुत्री लोकेश्वरी उर्फ लता साहू की शादी वर्ष 2017 में ग्राम महराटोला निवासी जोधन साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी।

दिनांक 19 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपी पति जोधन साहू ने स्टील के करछुल से पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ने उसे कीटनाशक सल्फास खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

प्रार्थी की शिकायत पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष टीम का गठन किया।

विवेचना के दौरान मृतिका के पति जोधन साहू को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसने करछुल से हमला किया और बाद में सल्फास खिलाकर पत्नी की हत्या की।

आरोपी जोधन साहू पिता दयालु राम साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम महराटोला, थाना सहसपुर लोहारा को दिनांक 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम का योगदान

इस गंभीर प्रकरण में त्वरित विवेचना, आरोपी की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बलदाव भट्ट, प्रधान आरक्षक गिरीश तिवारी, आरक्षक राजू सोनवानी सहित थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस का संदेश

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों एवं गंभीर मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई कर आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर प्रभावी प्रयास करती रहेगी।

87bbfeb1-a631-4b3d-9d33-1e469c997f43

 

39fb06e9-6edd-46fd-b99b-f73f57990a38

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!