FeaturedLatestकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियाभ्रष्टाचारराजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा

S.LOHARA BREAKING- उत्कृष्ट विधायक के गृह ग्राम में दरकता विकास,अफसरों की लापरवाही ने खड़े किए सवाल,भावना बोहरा के विकास की सोच पर सिस्टम की दरारें पड़ती नजर आईं,पढ़े पूरा समाचार ?

कवर्धा / सहसपुर लोहारा।   पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित भावना बोहरा को क्षेत्र में विकास की मजबूत पहचान मिली है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी सक्रियता और लगातार प्रयास अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि उन्हीं के गृह ग्राम क्षेत्र से जुड़ा एक सड़क निर्माण कार्य अब भ्रष्टाचार और लापरवाही का उदाहरण बनता नजर आ रहा है।

गृह ग्राम क्षेत्र में ही उजागर हुई खामियां

मामला सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रणवीरपुर का है, जहां मेन रोड से मुक्तिधाम तक बनाई गई सीमेंट कंक्रीट (CC) सड़क पर जगह-जगह गंभीर दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। सड़क की स्थिति ऐसी है कि आम ग्रामीणों में नाराजगी है और लोग खुलकर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह वही रास्ता है, जिससे होकर वे अपने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक ले जाते हैं। ऐसे संवेदनशील मार्ग की यह हालत न केवल प्रशासनिक लापरवाही दर्शाती है, बल्कि मानवीय दृष्टि से भी चिंता का विषय है।

विकास की मंशा साफ, लेकिन अमल में भारी खेल

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का स्पष्ट कहना है कि विधायक भावना बोहरा की नीयत और मंशा पर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयास किए हैं और शासन से योजनाएं भी स्वीकृत कराई हैं।

लेकिन जमीनी स्तर पर बैठे अधिकारी, तकनीकी अमला और निर्माण एजेंसियां उनके प्रयासों पर पानी फेरती नजर आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई और काम केवल कागजी औपचारिकताओं तक सीमित रहा।

तकनीकी निगरानी पर गंभीर प्रश्न

अब सवाल यह उठ रहे हैं कि—

  • क्या सड़क निर्माण के दौरान सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई?
  • क्या तकनीकी स्वीकृति और साइट निरीक्षण केवल औपचारिकता बनकर रह गए?
  • क्या भुगतान से पहले सड़क की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया?

इन सवालों ने पंचायत से लेकर जनपद और तकनीकी विभाग तक को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शुरुआती दौर में ही सड़क में दरारें आ गई हैं, तो आने वाले समय में इसकी हालत और खराब होना तय है।

विधायक की छवि बनाम अफसरों की कारगुजारी

भावना बोहरा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान उनके विकास कार्यों, जनता से सीधे संवाद और सक्रियता के लिए मिला है। ऐसे में उनके ही गृह ग्राम क्षेत्र में इस तरह की सड़क उनकी छवि को नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि सिस्टम में बैठे उन लोगों को उजागर करती है, जो विकास योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो विधायक को स्वयं अधिकारियों से जवाब तलब करना पड़ेगा, क्योंकि अब जनता विकास के नाम पर दरारें और समझौते स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

अब कार्रवाई की उम्मीद

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को उम्मीद है कि मामला सामने आने के बाद—

  • सड़क निर्माण की स्वतंत्र और तकनीकी जांच कराई जाएगी,
  • दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी,
  • और सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।

कुल मिलाकर, क्षेत्र की जनता का भरोसा आज भी भावना बोहरा की विकासशील सोच पर कायम है। लेकिन यह भरोसा तभी मजबूत रहेगा, जब भ्रष्टाचार और लापरवाही से बनी इन दरारों को समय रहते भरा जाएगा और विकास वास्तव में जमीन पर नजर आएगा।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!