Latestकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़विभागीयशोक निधनसहसपुर लोहारा

S.LOHARA BREAKING- सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम बाम्हनटोला में कल एक युवक ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

सहसपुर लोहारा | कल सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बाम्हनटोला में एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजू वर्मा, निवासी ग्राम बाम्हनटोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू वर्मा सहसपुर लोहारा स्थित वर्मा पेट्रोल पंप में कार्यरत था।

खेत घूमने निकले किसान ने देखा शव

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र का एक किसान सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान लोहारा स्थित खदान के पास उसने एक युवक को पेड़ से फांसी के फंदे में लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखते ही किसान घबरा गया और तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत सहसपुर लोहारा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव उतारकर कराया पोस्टमॉर्टम

सूचना मिलते ही सहसपुर लोहारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतक के पारिवारिक, आर्थिक एवं व्यक्तिगत पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

गांव औऱ परिवार  में शोक का माहौल

इस घटना के बाद ग्राम बाम्हनटोला में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

नोट – खबरी बाबु न्यूज़ टीम सभी से विनम्र निवेदन करता है कि किसी भी कारणों से इतना बड़ा कदम न उठाए,आपका जीवन अमूल्य है 🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!