FeaturedLatestUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़विभागीय

Kanker Encounter: ’11 महीने में 200 नक्सलियों का एनकाउंटर’, सीएम ने कहा- जवानों ने दिखाया अदम्य साहस, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम ?

Kanker Encounter: ’11 महीने में 200 नक्सलियों का एनकाउंटर’, सीएम ने कहा- जवानों ने दिखाया अदम्य साहस, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम ?

 

Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले शनिवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। सीएम ने सुरक्षाबल के जवानों को इस अभियान की सफलता के लिए बधाई दी है। सीएम ने कहा- अब नक्सलवाद अपने अंतिम सांस ले रहा है।

 

कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमा क्षेत्र में शनिवार को जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर हो गए। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इस दल में जिला रिजर्व बल (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

 

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जब जब जवानों की टीम अबूझमाड़ क्षेत्र में थी तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने अभी तक घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। वहीं, मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं जिनकी हालत ठीक है और खतरे से बाहर हैं।

 

सीएम ने जवानों को दी बधाई

उत्तर अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को दी बधाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के उन्मूलन में लगातार बड़ी सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने कहा है कि मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर किया जा चुका है।

सीएम साय ने कहा- “आज हुई मुठभेड़ में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। हमारे दो जवान घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश मैंने दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहा हूं।

 

क्या बोले डिप्टी सीएम

बस्तर संभाग में नक्सली मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और वादे के अनुरूप देश के गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में विष्णु देव साय की डबल इंजन सरकार बस्तर को नक्सली मुक्त बनाने के लिए ठोस और मजबूत कार्रवाईयां कर रही है। हमारे सुरक्षा बल के जवान पूरी बहादुरी से योजना बनाकर काम कर रहे हैं और सुदूर क्षेत्रों में भी जाकर नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सुरक्षा बल के जवान कम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बस्तर के नौजवानों की प्रतिभा को निखारने के लिए नौजवानों को विकास के धारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन भी हमारी सरकार कर रही है। निश्चित रूप से इन प्रयासों का नतीजा आने वाले समय में दिखेगा बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की और आगे बढ़ेगा।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!