
जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़
दिनांक 06 दिसंबर 2025
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा डीएसपी आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में महिला थाना कवर्धा की टीम ने नाबालिग से जुड़े गंभीर प्रकरण में आरोपी जगत बांधे को गिरफ्तार किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग पीड़िता द्वारा महिला थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि आरोपी जगत बांधे ने बहला-फुसलाकर उसका विश्वास जीता और लंबे समय तक मानसिक तथा शारीरिक शोषण करता रहा। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
महिला थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 49/2025 के अंतर्गत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आवश्यक साक्ष्यों का संकलन किया गया। पीड़िता और गवाहों के कथन, चिकित्सीय परीक्षण रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाया गया, जिसके बाद आरोपी जगत बांधे, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गौरमाटी को दिनांक 06.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक भुनेश्वरी राठौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक, आरक्षकगण एवं महिला स्टाफ की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है और आवश्यक साक्ष्यों के संकलन हेतु न्यायिक अभिरक्षा की मांग की गई है।
कबीरधाम पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर सख्ती और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




