FeaturedLatestकबीरधामकवर्धाक्राइमविभागीय

KABIRDHAM BREAKING- नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने महज चंद घंटों में किया गिरफ्तार

वर्ष 2024 से निरंतर दुष्कर्म किए जाने तथा दिनांक 19.11.2025 को मारपीट व जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई

थाना सिटी कोतवाली, कवर्धा क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका द्वारा अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर आरोपी द्वारा फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वर्ष 2024 से निरंतर दुष्कर्म किए जाने तथा दिनांक 19.11.2025 को मारपीट व जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विषय को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री योगेश कश्यप के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पीड़िता की रिपोर्ट पर उप निरीक्षक श्रीमती शालिनी वर्मा द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 517/2025 धारा 64(2)(M), 65(1), 115(2), 351(3) बीएनएस एवं धारा 4(2), 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस की तत्पर कार्रवाई के फलस्वरूप चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिशल रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में निरीक्षक श्री योगेश कश्यप के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्रीमती शालिनी वर्मा एवं समस्त सिटी कोतवाली टीम का विशेष योगदान रहा।

कबीरधाम पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर अपराधों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!