FeaturedLatestछत्तीसगढ़बिलासपुरविभागीयशिक्षाशोक निधन

BREAKING NEWS-. GGU BILASPUR मे छात्र की मौत मामला : यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही से मौत की पुष्टि, पुलिस ने दर्ज की FIR

बता दें कि 23 अक्टूबर को छात्र अर्सलान अंसारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र अर्सलान अंसारी की मौत मामले में कोनी पुलिस ने FIR दर्ज की है। GGU प्रबंधन की लापरवाही से मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच में प्रतिबंधित क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले। सुरक्षा अधिकारी, वार्डन समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापरवाही से किसी की मौत की धारा लगाई है।

 

बता दें कि 23 अक्टूबर को छात्र अर्सलान अंसारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस घटना को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए GGU में प्रदर्शन किया था। छात्रों का आरोप था कि अर्सलान अंसारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो स्पष्ट जानकारी दी और न ही पारदर्शी तरीके से जांच कराई।

 

छात्रों ने कहा था कि पुलिस ने जांच में मौत को दुर्घटना बताया और घटना स्थल को डेंजरस प्लेस के रूप में चिन्हित किया। छात्र का शव पहले विश्वविद्यालय के तालाब से मिला था। इस घटना ने छात्रों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया था। प्रदर्शनकारी और NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र-विरोधी रवैया और लापरवाही के आरोप लगाए थे।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!