आगामी चैत नवरात्रि एवं ईद त्योहारों के मद्देनजर थाना स. लोहारा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

थाना स. लोहारा, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़
दिनांक: 29/03/2025

आगामी चैत नवरात्रि एवं ईद त्योहारों के मद्देनजर थाना स. लोहारा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक में त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन में आयोजित की गई। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार नागेश आंजेय, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी स. लोहारा लालमन साव सहित शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा स्थानीय व्यापारीगण इस बैठक में उपस्थित रहे।

सभी नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना को फैलने से रोकने और इसकी पुष्टि के लिए पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।

व्यवसायियों एवं दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के आसपास वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि यातायात में बाधा न हो। दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने की सलाह दी गई। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया गया।

पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि त्योहारों के दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी और लगातार गश्त की जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम एवं पुलिस अधिकारियों के नंबर साझा किए गए ताकि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दे सकें।

आमजन से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों से सतर्क रहें। किसी भी तरह की उत्तेजक या भ्रामक पोस्ट को शेयर करने से बचें और संदेह होने पर पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें।

किसी भी अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर साझा किए गए ताकि लोग त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।

पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों, दुकानदारों एवं व्यापारियों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने, कानून-व्यवस्था में सहयोग करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है। त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे।

 

वीडियो फूटेज-

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!