
सहसपुर लोहारा | कबीरधाम जिले के लोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी, बीट मोतीमपुर में अवैध वृक्ष कटाई की सूचना मिलने पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है।
वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल एवं उप वनमंडलाधिकारी शिवेन्द्र भगत के मार्गदर्शन में दिनांक 02 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए पीओआर क्रमांक 21608/03 के अंतर्गत आरोपी कुलेश्वर धुर्वे, निवासी ग्राम कोयलारी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध रूप से काटी गई कोराई एवं भिराहा प्रजाति की लगभग 1.2 घन मीटर गीली जलाऊ चट्टा (लकड़ी) जब्त की गई। जब्त की गई वन उपज को वन विभाग द्वारा अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार सुरक्षित किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई का संचालन परिक्षेत्र अधिकारी कीर्तिवर्धन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बीट फॉरेस्ट ऑफिसर दुष्यंत जंघेल सहित वन अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वर्तमान में प्रकरण की विवेचना भारतीय वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी है तथा दोष सिद्ध होने पर आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध कटाई, अवैध परिवहन एवं वन अपराधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण, वनों का सतत प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, अवैध अतिक्रमण की रोकथाम एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से वन संसाधनों के संरक्षण हेतु निरंतर एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वन संरक्षण में सक्रिय सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अवैध कटाई, शिकार या वन अपराध की सूचना तत्काल नजदीकी वन कार्यालय या अधिकारियों को दें, ताकि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखा जा सके।




