सहसपुर लोहारा- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के युवाओ मे काफी खुशी नजर आ रही है क्यूंकि एक सप्ताह के अंदर बजरंग व्यायामशाला का शुभारंभ होगा,सहसपुर लोहारा क्षेत्र के युवाए ले सकते है लाभ,नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन मे व्यायामशाला समिति का हुआ गठन, सभी ने बताया कि जल्द ही व्यायामशाला का शुभारम्भ विधिवत किया जाएगा,
सभी के सर्वसहमति से जिन्हे व्यायामशाला का दाइत्व सौंपा गया है उनका नाम –
1)संतोष मिश्रा (संरक्षक, अध्यक्ष- नपं स.लोहारा)
2) सौरभ श्रीवास्तव (व्यवस्थापक)
3) चंद्रेश सेन (अध्यक्ष)
4) राजा श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष)
5) भूपेन्द्र मेश्राम (कोषाध्यक्ष)
6) चिरंजीवी सवालाखे (सचिव)
7) सुधांशु मिश्रा (प्रमुख सदस्य)
8) कमलकान्त मिश्रा सोमू (प्रमुख सदस्य)
9) मुकेश पटवा (प्रमुख सदस्य)
10) सुयश पांडे (प्रमुख सदस्य)
और बहुत से सदस्य इस समिति से जुड़े हुए है, जिन्हे व्यायाम करने का मन हो वो समिति के सदस्यों से मिल सकते है और कुछ राशि निर्धारित किया गया है, जिसे देकर आप व्यायामशाला आ सकते है,
बजरंग व्यायामशाला स.लोहारा के और से आवश्यक सूचना–
प्रिय बंधु,
जो भी व्यायामशाला आना चाहते है वे 30 अप्रैल तक अगर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करते है तो 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा व 300 रुपये महीना देना होगा = 600 रुपये
और जो भी 30 तारीख के बाद 1 मई या उसके बाद जमा करते है तो उनके लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क व 300 रुपये महीना देना होगा= 800
नोट- अगर देने में असमर्थ होते है तो उनको व्यायमशाला आने की अनुमति नही होगी.
आदेशनुसार बजरंग व्यायाम शाला सहसपुर लोहारा
नगर पंचायत अध्यक्ष (संतोष मिश्रा) ने इस विषय मे कहा कि-
व्यायाम शाला के खुलने से नगर व क्षेत्र के युवाओं मे स्वास्थ के प्रति जागरूकता आएगी एवं सामाजिक जागरूकता आएगी साथ ही लोगो का योग,व्यायाम के तरफ आकर्षण बढ़ेगा, जिससे स्वस्थ सम्बन्धी समस्याए दूर होगी और नगर के युवाए स्वस्थ रहेंगे और नशे से दूर रहेंगे जो बहुत अच्छी बात है, मै चाहता हु कि नगर व क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवा व्यायामशाला से जुड़े और तंदरुस्त और स्वस्थ रहे क्यूंकि युवाए ही देश के भविष्य है ।
व्यायामशाला का स्थान- गार्डन के सामने,वार्ड नंबर 1,सहसपुर लोहारा
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️