Chhattisgarh: कवर्धा में 30 लाख कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार में बैग में छिपा कर रखे थे पैसे?

Chhattisgarh: कवर्धा में 30 लाख कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार में बैग में छिपा कर रखे थे पैसे?
चिल्फी पुलिस ने संदिग्ध वाहन से 30 लाख 17 हजार 500 रुपये जब्त किए, जो कोटा, राजस्थान के जाफिर हुसैन और अशफाक से मिले। पुलिस ने मारुति ईको कार की जांच में बड़ी मात्रा में नोट बरामद किए, लेकिन आरोपितों से रकम के स्रोत और उपयोग को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अवैध लेन-देन की आशंका पर पुलिस ने रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से 30 लाख 17 हजार 500 रुपये जब्त किए है। यह रकम कोटा राजस्थान के 36 वर्षीय जाफिर हुसैन और अशफाक से मिली है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान चिल्फी पुलिस ने मारुति ईको कार क्रमांक आरजे 20 सीजे 0793 को रोककर जांच की। उसकी तलाशी में कई बैग से बड़ी मात्रा में रकम बरामद की गई। कुल रकम में 500 के कुल 5973 नोट, 200 के कुल 55 नोट, 100 के कुल 200 नोट शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने रकम के स्रोत और उपयोग के सवालों पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। अवैध लेन देन की आशंका पर रकम जब्त कर जांच की जा रही है।