पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की भेंट, किसानों के हित में सहयोग का आश्वासन
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग प्रभारी फणीश दूबे सहित किसान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे

नई दिल्ली/ रायपुर~ छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय श्रीमती मीरा कुमार जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग प्रभारी फणीश दूबे सहित किसान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों, किसानों की वर्तमान समस्याओं, केंद्र सरकार की नीतियों तथा छत्तीसगढ़ के किसानों के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस संवाद में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल सिद्धार्थ (जो कि मीरा कुमार जी के भतीजे हैं) भी मौजूद रहे।
मीरा कुमार ने छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की सक्रियता और संघर्षशील भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के हित में किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी ओर से किसानों के हित में जो भी संभव होगा, वह अवश्य किया जाएगा।

इसके पश्चात मीरा कुमार ने दिल्ली में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़ो” कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस द्वारा बड़ी संख्या में किसानों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखा और उसकी भी खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जनआंदोलन लोकतंत्र और किसान हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत संदेश है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से पहुंचे प्रमुख पदाधिकारियों में
भौम सिंह नाग (प्रदेश महामंत्री, बस्तर संभाग सह प्रभारी),
गजेंद्र सिंह सिन्हा (प्रदेश महामंत्री एवं गरियाबंद जिला प्रभारी),
देवाल सिंह नेताम (शहर जिला अध्यक्ष, कांकेर)
सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके साथ ही नेपाल देश एवं गुजरात से आए कांग्रेस के सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के संघर्ष को समर्थन दिया।
मीरा कुमार ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष फणीश दूबे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस जिस मजबूती से किसानों की आवाज उठा रही है, वह आने वाले समय में संगठन को और सशक्त बनाएगी.
कार्यक्रम के अंत में अन्य राज्यों से आए किसान कांग्रेस के साथियों ने मीरा कुमार का आभार व्यक्त किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।




