Latestक्राइमछत्तीसगढ़बीजापुरविभागीय

CG BREAKING- सुरक्षाबलों की सतर्कता से ध्वस्त हुए नक्सली मंसूबे,बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा डम्प बरामद, हथियार व विस्फोटक जब्त

बीजापुर।     जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी एरिया में चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन खोदकर छुपाए गए हथियार एवं विस्फोटकों का बड़ा डम्प बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की इस सतर्क कार्रवाई से नक्सलियों के बड़े मंसूबों पर पानी फिर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान जमीन के भीतर छुपाकर रखे गए नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

बरामद सामग्री में आईईडी, डेटोनेटर, मोर्टार शेल, बम, हथियारों के पार्ट्स, नक्सली उपयोग की सामग्री एवं अन्य विस्फोटक उपकरण शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इन विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने अथवा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह डम्प नक्सलियों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था, जिसे पहाड़ी और दुर्गम इलाके में छुपाकर रखा गया था। समय रहते इसकी बरामदगी से एक बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई है।

फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है, ताकि आसपास मौजूद नक्सलियों की तलाश की जा सके। बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नक्सल उन्मूलन अभियान पूरी दृढ़ता और सतर्कता के साथ आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!