FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़विभागीयसहसपुर लोहारा

अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सहसपुर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई..

थाना स.लोहारा, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़

दिनांक: 29/12/2024

सहसपुर लोहारा- पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब और जुए जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 28/12/2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिल्हाटी बस स्टैंड के पास स्थित रवि चिकन सेंटर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपियों में रवि देवांगन (पिता: शत्रोहन देवांगन, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: सिल्हाटी) के कब्जे से एक काले-नीले रंग के थैले में 21 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 ML भरी हुई, कुल 3.780 बल्क लीटर, मूल्य ₹1890) और आकाश जोगी (पिता: स्व. भुवन जोगी, उम्र: 26 वर्ष, निवासी: लाखाटोला) के पास से शराब बिक्री की नगद रकम ₹400 जब्त की गई।

गवाहों की उपस्थिति में जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹2290 आंकी गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स/लोहरा में अपराध क्रमांक 352/24, धारा 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

जिले में अवैध शराब, जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!