उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट स.लोहारा नहर लाइनिंग कार्य धीमी गति से,महीनों से था काम बंद अभी हुआ शुरु,नागरिकों को आवागमन मे भी बेहद परेशानी,जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही

सहसपुर लोहारा- कबीरधाम जिले के नगर सहसपुर लोहारा मे नगर लाइनिंग कार्य चल रहा है जो कि जल संसाधन विभाग सहसपुर लोहारा के अंतर्गत कार्य हो रहा है और बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री कवर्धा विधायक विजय शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट मे से एक है,

जल संसाधन विभाग की नाकामी व लापरवाही इसमे साफ साफ नजर आ रही है, यह कार्य बहुत पहले शुरु हो चुका है पर बीच बीच मे बंद कर दिया जाता है जो हाल ही मे फिरसे शुरु हुआ है,

कार्य मे लापरवाही यह है कि-
नहर लाइनिंग बेहद धीमी गति से चल रहा है और इस कार्य के लिए जो गिट्टी,रेती अन्य आवश्यक सामग्री लाये गये है वह रोड किनारे रखा हुआ है और इस मार्ग से लोगो की आवागमन बहुत होता है जिससे दुर्घटना होने की बेहद संभावना बनी रहती है,जिससे जानमान की हानि भी हो सकती है,


और मुख्य बात यह है कि –
जल संसाधन विभाग के द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है , अभी नहर पुरा बनकर तैयार नही हुआ है पर बहुत जगह से कंक्रेटिंग कार्य हो चुका है बहुत से जगह जहा पर कंक्रेटिंग कार्य हो चुका है वहा अभी से दरार और बहुत सी कमिया दिखने लगा है अगर ऐसे मे इस नहर मे पानी छोड़ा जाएगा तो नहर का हाल बेहाल हो जाएगा और नगरवसियो को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इससे जल संसाधन विभाग की बड़ी नाकामी व लापरवाही देखने को मिल रही है,








