FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामचुनावछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के निर्दलीय (हिरा छाप) से अध्यक्ष प्रत्याशी सुनीलदत्त दुबे ने नगरवासियो का आभार व्यक्त किया..

सहसपुर लोहारा- चुनावी बिगुल बज चुका है ओर प्रत्याशी चुनावी रण मे उतर गये है, नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हो चुका है और कल 15 फ़रवरी को रिजल्ट है कौन नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे अपना जगह बना पाता है पता चल जाएगा,
नगर पंचायत सहसपुर लोहार के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी (हिरा छाप) सुनीलदत्त दुबे ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया है,
उन्होंने कहा है कि-
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के देवतुल्य मतदाता भाइयो एवं बहनो समस्त बड़े,बुजुर्गो,आप सभी ने नगर पंचायत मतदान मे अपनी भागीदारी निभाई एवं जिसने भी मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप सहयोग किया आप सभी का दिल से आभार एवं बहुत बहुत धन्यवाद , भविष्य मे भी सहयोग कि अपेक्षाओ के साथ





