आज सिल्हाटी में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

सिल्हाटी/सहसपुर लोहारा। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिल्हाटी में 19 दिसंबर को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से 30 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर समस्याओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर जनपद सीईओ एस. कुमार साहू,तहसीलदार-विवेक गोहिया, सिल्हाटी सरपंच अर्जुन साहू, भाजपा ब्लॉक मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा,जनपद अध्यक्ष -दुर्गा सिंह,जनपद उपाध्यक्ष अशोक पटेल, विधायक प्रतिनिधि परदेशी पटेल,तिलक झारिया सहित जनप्रतिनिधिगण,सरपंच अर्जुन साहू व क्षेत्र के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसमें यह भी जानकारी दिया गया की 19 से 25 दिसंबर तक शिविर रहेगा आज शिविर का प्रथम दिन है जो की सिल्हाटी मे शिविर लगाया गया

शिविर का आयोजन केंद्र औऱ राज्य सरकार के आयोजनो को सभी तक पहुँचाना है औऱ सभी के समस्याओ का निराकरण करना है
जनपद सिइओ ने बताया की सभी विभागो के कर्मचारी गाँव मे जाकर गाँव के समस्याओ का निराकरण कर सके यह शिविर का मुख्य उद्देश्य है.




