Latestक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़नेशनलबेमेतरामध्य प्रदेशविभागीय

BEMETARA BREAKING- अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बेमेतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो से अधिक गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा | 19 जनवरी 2026-     एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (आईपीएस) के सख्त निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी और कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यातायात बेमेतरा एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु परिवहन में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 04.058 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाइल फोन सहित कुल 1 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जप्त की गई है।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौफिक खान, पिता नफिज खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी हड्डी गोदाम, तबेला लाइन के पीछे, सिवनी, थाना सिटी कोतवाली सिवनी, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।

जप्त सामग्री का विवरण

  • 02 पैकेट भूरा रंग के सेलो टेप में पैक अवैध मादक पदार्थ गांजा
  • कुल वजन: 04.058 किलोग्राम
  • गांजा की अनुमानित कीमत: ₹60,000/-
  • मोटर सायकल क्रमांक MP 28 MN 3320 (कीमत ₹80,000/-)
  • 01 मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000/-)
  • कुल जुमला कीमत: ₹1,50,000/-

कानूनी कार्रवाई

पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

समाज पर सकारात्मक प्रभाव

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि बेमेतरा पुलिस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आ रही है। ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति, कानून-व्यवस्था और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

बेमेतरा पुलिस का स्पष्ट संदेश

“अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!