FeaturedLatestकबीरधामछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहाराहेल्थ स्वास्थ

S.Lohara- पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, नगर पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

सहसपुर लोहारा।          केंद्र एवं राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई। यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर लोहारा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक पटेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हेमंत साहू, पार्षद राघवेंद्र मांडवी, राजेंद्र पाल, सेजस अध्यक्ष दानी मिश्रा, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुदेश ठाकुर सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ. योगेश साहू ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा पल्स पोलियो अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश से पोलियो जैसी गंभीर बीमारी का पूर्ण रूप से उन्मूलन करना है, ताकि कोई भी बच्चा शारीरिक रूप से अपंग न हो और सभी बच्चे स्वस्थ जीवन जी सकें।

नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे देश का कोई भी बच्चा पोलियो जैसी बीमारी का शिकार न बने। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को निर्धारित तिथि पर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आमजन को पोलियो से बचाव, टीकाकरण की आवश्यकता एवं जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से पूर्ण सहयोग की अपील की।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!