FeaturedLatestUncategorizedचुनावछत्तीसगढ़धार्मिकराजनीतिविभागीयसनातन हिन्दूसहसपुर लोहारा
भाजपा के दानी मिश्रा और उनके मित्रगण पहुचे साहूपारा श्रीमद भागवत कथा सुनने..

सहसपुर लोहारा- सहसपुर लोहारा नगर के साहूपारा मे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , जिसे सुनने के लिए भाजपा के दानी मिश्रा अपने मित्रो के साथ पहुचे और कथा का रसपान किया, दानी मिश्रा हमेशा से ही सामाजिक ओर धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों मे पूरे तन,मन,धन से सहयोग करते है, ये नगर के सभी के चहेते है और सभी आयोजनों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है ,

दानी मिश्रा गरीबो, निर्धनों और असहायो का सहायता करने मे भी पीछे नही हटते ,




दानी मिश्रा ने बताया उन्होंने कथा मे नगर,जिला,राज्य और देश की सुख,समृद्धि और स्वस्थ के लिए कामना किया है,

दानी मिश्रा वर्तमान मे नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी कर रहें है अब पार्टी के निर्णय आने के बाद पता चलेगा प्रत्याशी किसे घोषित किया जाएगा।
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏






