अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा में मनाया गया आदिवासी गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की शौर्यता का दिया गया परिचय ।

अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा में मनाया गया आदिवासी गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की शौर्यता का दिया गया परिचय ।
कवर्धा— शहर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी आदिवासी गौरव भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । अतिथियों के करकमलों से माता सरस्वती एवं आदिवासी समाज गौरव भगवान बिरसा मुंडा के चैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 नवंबर को 2021 को घोषित किया था कि भगवान बिरसा मुंडा के शहीदी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और उन्हें समस्त देशवासियों में एक प्रेरणा बिंदु बनाकर उनके स्मृति में देश में आदिवासी गौरव दिवस मनाया जाएगा । और इसी तारतम्य में अशोका पब्लिक स्कूल में उनकी 150वीं जन्म जयंती मनाई गई ।


जिसमें उपस्थित अतिथियों ने उनके जीवन संघर्ष, आदिवासी समाज को संगठित, एवं उस समय व्याप्त हैजा,चेचक जैसे बीमारी से लड़ने एवं उससे समाज को जागरूक करने तथा हो रहे धर्मांतरण के विरोध कर आदिवासियों को उनका हक दिलाना, साथ ही उनसे वसूले जा रहे अधिक कर के खिलाफ मोर्चा खोलकर अंग्रेजों के छक्के छोड़ने वाले भगवान बिरसा मुंडा जी के समर्पण को छात्र/छात्रों से परिचय कराया । इस कार्यक्रम से बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत हुई तथा भारत की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए देशप्रेम एवं मातृभूमि के लिए हमेशा अपने सर्वस्व अर्पण करने की भावना जागृत हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी राम धुर्वे जी ( ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम ) तथा रघुवीर मेरावी जी(जिला संयोजक जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम, युवा आयाम प्रमुख वनवासी विकास समिति कबीरधाम) स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन, पवन देवांगन, सारिका देवांगन, प्रिंसिपल लोकनाथ देवांगन, सहित स्कूल के प्राइम मिनिस्टर गीतेश, डिप्टी पीएम तृप्ति व मानस शर्मा एवं सभी क्लास के सीएम तथा समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।




