रायपुर/अमलेश्वर(16/02/2025)- सूचना मिलते ही सभी बजरंगी भाई और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने धर्मांतरण हो रहे जगह पर पहुंचे और विधि पूर्वक कार्यवाही की है जिसमें 102 लोग थे पांच लोग के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है और बाकी के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है
अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 शीतला मंदिर वार्ड में निवास करने वाले विनय साहू पदरु के घर में कुल लोग प्रार्थना कर रहे थे. धर्मान्तरण की आशंका पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए प्रार्थना सभा को बंद कराया.
एक साल पहले भी धर्मान्तरण के मुद्दे पर विनय साहू के निवास पर बवाल मच चुका है, लेकिन घटना से कोई सबक नहीं लिया अब आगे से ऐसा कार्य नहीं होगा.
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️