FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामचुनावछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के निर्दलिय अध्यक्ष प्रत्याशी सुनीलदुत्त दुबे ने देवतुल्य नगरवासियो से किया निवेदन..

सहसपुर लोहारा- छत्तीसगढ़ मे चुनावी बिगुल बज चुका है ओर कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा मे राजनीती सियासत गर्मा गयी है, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी हेतु सुनीलदत्त दुबे का नाम काफी जोरो सोरो से चल रहा है,
सुनीलदत्त दुबे नगर सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 10 के निवासी है ओर ये हमेशा से सामाजिक ओर धार्मिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों मे बढ़ चढ़कर सहयोग करते है, इनकी छवि नगर मे स्वच्छ,सम्मानीय नागरिक के रूप मे हैं, ये सभी के चहेते है ओर सभी के सुख दुख मे सहयोग करने मे कभी पीछे नही हटते,
इनका नाम राजनीती मे आने से नगर के राजनीती सियासत मे हलचल मच गयी है, नगर के हर गली,चौक,चौराहो,घरों मे केवल राजनीती की चर्चा हो रही है,
निर्दलिय अध्यक्ष प्रत्याशी सुनीलदत्त दुबे ने नगर के सभी देवतुल्य वरिष्ठ नागरिकों,बुजुर्गो,महिलाओ,युवाओं ओर मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया है कि उन्हे वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए ओर नगर का सेवा करने का एक अमूल्य मौका प्रदान करे, उन्होंने यह भी कहा की उनसे जो भी हो पाएगा नगर के लिए वो हमेशा करने के लिए तैयार रहेंगे और नगर को राज्य , देश मे एक अलग पहचान ओर रूप देने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे..
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏🏻






