सहसपुर लोहारा के श्रीं बलदाऊ साहू के बड़े लडके श्रीं चन्द्रकुमार साहू ने CGPSC 2023 मे 67वा रैंक प्राप्त किया..

सहसपुर लोहारा के श्रीं बलदाऊ साहू के बड़े लडके श्रीं चन्द्रकुमार साहू ने CGPSC 2023 मे 67वा रैंक प्राप्त करके तहसीलदार पद को हासिल किया..
सहसपुर लोहारा – सहसपुर लोहारा के बहुत पुराने व्यवसाई श्रीं बलदाऊ साहू के लड़के चंद्रकुमार साहू ने CGPSC 2023 मे 67वां रैंक प्राप्त करके तहसीलदार पद को हासिल किया..
चंद्र साहू बताते है की वे 2015 से कड़ी मेहनत कर रहे थे, तब जाकर अब इस मुकाम को हासिल किये है, कड़ी मेहनत और लग्न के साथ घर से दूर रहकर पढ़ाई किया और इस लक्ष्य को हासिल किया और उन्होंने यह भी बताया की वह इस पद से आगे बढ़कर और बहुत कुछ करना चाहते है और समाज सेवा करना चाहते है..
चंद्र साहू ने यह भी बताया की वे 2017 से दिल्ली मे भी अपनी पढ़ाई किये उसके बाद से cgpsc का पेपर देते रहे 4 बार पेपर दिए जिसमे 2 बार इंटरव्यू तक गए इससे पहले उन्हें 163वां रैंक प्राप्त हुआ था, अब चौथे प्रयास मे 67वां रैंक प्राप्त हुआ और इस लक्ष्य को हासिल कर पाए है..
खबरी बाबु न्यूज़ टीम और सहसपुर लोहारा के सभी नागरिक आपको इस उपलब्धि पर तहेदिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते है और आपके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते है और नगर के सभी आपके इस उपलब्धि पर गौरवानवित् है 💐💐🙏🙏😊😊
नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए जरूर हमसे संपर्क करे🙏