लोहारा मे राजा खड़गसिंह राज जी की दखल से दुकानदारों को मिला न्याय.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

लोहारा मे राजा खड़गसिंह राज जी की दखल से दुकानदारों को मिला न्याय…

कवर्धा/सहसपुर लोहारा – अपनी अलग राजनीति और अलग सोच की वजह से कमजोर वर्ग और सभी के आवाज कहलाने वाले सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता राजा खड़गसिंह राज जी ने एक बार फिर यह बता दिया की वो लोगो के दिलो मे आखिर क्यों बसते है, उन्होंने आज कुछ दिनों पहले विष्ठापित किये गए करीब 30 दुकानदारों को न्याय दिलाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, कुछ दिनों पहले नगरपंचायत के द्वारा बस स्टैंड के पास स्थित मछली, मुर्गा और चखना मार्केट को बगैर व्यवस्थापन के हटा दिया गया, जिससे 30 से 35 दुकानदारों के ऊपर बड़ा संकट आ गया, वो भूखे मरने के स्थिति मे आ गए सबसे बड़ी बात इनका कोई सुनने वाला भी नहीं था,

तब ये दुकानदार निजी जमीन पर किराये से नगर से 1 किलोमीटर दूर दुकान खोलना शुरू किये पर उतना दूर ग्राहक न मिलने से ए लोग परेशान हो गए तब इन बेबस दुकानदारों ने राजमहल का दरवाजा खटखटाया, जहाँ हमेशा से लोगो को न्याय मिलता रहा है और हमेशा मिलता रहेगा, दुकानदारों ने राजा साहब को अपनी समस्याए बताई और नगरपंचायत के सामने बैठकर अपने दुकान के जगह के लिए मांग करने लगे तब दुकानदारों के बुलावे पर राजा खड़गसिंह राज जी स्वयं नगरपंचायत पहुंचकर सी एम ओ से दुकानदारों को हटाने का कारण पूछते हुए स्पष्ट कहा की पूर्व मे उनके नगरपंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के अवसर पर इन दुकानदारों को दूसरी जगह दुकान आबाटित की गयी थी तो बगैर नगरपंचायत मे प्रस्ताव किये और दुकानदारों को दूसरी जगह दुकानदार आबाटित किये बगैर कैसे हटा दिया गया, तब राजा साहब ने स्पष्ट कहा की दुकाने पुरानी जगह मे hi खुलेगी ज़ब तक आप इनको इनके मर्जी के हिसाब से व्यवस्थापन नहीं कर देते। राजा साहब का नगर पंचायत पहुंचने पर कर्मचारियों और अधिकारियो मे हड़कंप मच गया और राजा साहब के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दे पाए, राजा साहब स्वयं दुकानदारों के साथ पुराने दुकान स्थान पहुंचकर और उस स्थल का गेट खुलवाकर दुकानदारों को उनके दुकानों के तक पहुंचाया, जिससे गरीब दुकानदारों के चेहरे मे फिरसे मुस्कान लौट आयी जो पिछले 15 दिनों से गायब हो चुकी थी, वही राजा साहब ने एक बार फिर महल से निकलकर गरीब कमजोर लोगो के हक के लिए खड़ा होकर ये बता दिया की यहां के लोगो के लिए सहसपुर का राजमहल आस्था और विश्वास का केंद्र क्यों रहा है, राजा साहब ने भी दुकानदारों से यह अपील की की वो साफ सफाई और शांति व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए नगर पंचायत के नियमो का पालन करते हुए सुचारु रूपये से अपना व्यवसाय संचालित करे और उन्होंने कहा की उनकी जबकि अवश्यकता पड़ेगी वो हमेशा उनके साथ खड़े मिलेंगे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!