SAHASPUR LOHARA ELECTION नगर पंचायत सहसपुर लोहारा से भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी के दावेदारी मे युवा,कर्मठ,वरिष्ठ कार्यकर्ता दानी मिश्रा का नाम बेहद चल रहा है..

सहसपुर लोहारा- छत्तीसगढ़ मे चुनावी बिगुल बज चुका है और नगरी निकाय चुनाव का आरक्षण जारी किया जा चुका है और अब प्रत्याशियों का नाम सामने आ रहा है कुछ दिनों मे कौन प्रत्याशी रहेगा सबको पता चल जाएगा,
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे अध्यक्ष पद हेतु अनारक्षित मुक्त आया है,
जिसमे भाजपा से युवा,कर्मठ,वरिष्ठ कार्यकर्ता दानी मिश्रा का नाम काफी तेजी से चल रहा है, दानी मिश्रा सहसपुर लोहारा के निवासी से और कई वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है,
दानी मिश्रा नगर,क्षेत्र के हर सामाजिक-धार्मिक आयोजनों कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और ये गरीबो,निर्धनों और असहायो की सहायता करने मे भी पीछे नही हटते,
दानी मिश्रा कई वर्षो से भाजपा के लिए कार्य कर रहें है और मंडल के कई दाइत्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर रहें है और राजनैतिक पार्टी के सभी कार्यक्रमों व आयोजनों मे भाग लेते है,

दानी मिश्रा ने बताया की वे प्रयागराज महाकुम्भ 2025 मे गये थे और वहा क्षेत्र,नगर,जिला,राज्य और देश की खुशहाली,स्वास्थ के लिए मंगलकामना भी किये है,
दानी मिश्रा ने नगर के सम्मानीय नागरिकों से विनम्र निवेदन किया है की उन्हे अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने मे समर्थन करे और अध्यक्ष बनने पर वे सभी के कार्यो और अपने दाइत्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे और नगर को अलग पहचान दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और सहसपुर लोहारा का नाम एक अलग उचाई पर ले जाएंगे,
दानी मिश्रा सभी के प्रिय है और इनका नाम आने से राजनीती सियासत गर्मा गयी है और नगर,क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गलियों,मोहल्लो ,घरों मे केवल राजनीती की ही चर्चा हो रही है,
इनका नाम आने से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी बेहद खुश नजर आ रहें है,
बस अब यही देखना है पार्टी के द्वारा किसे प्रात्याशी घोषित किया जाएगा।
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे 🙏






