SAHASPUR LOHARA ELECTION- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी मे समाजसेवी सुनीलदत्त दुबे का नाम सामने आ रहा है…

सहसपुर लोहारा- सहसपुर लोहारा मे चुनावी बिगुल बज चुका है और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे भाजपा से संतोष मिश्रा और कांग्रेस से सुभाष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है, इसी बीच सुनीलदत्त दुब का नाम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे उभर के सामने आ रहा है,

दोनो प्रमुख राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कोंग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है इसी बीच एक चौकाने वाले बात सामने आया है की नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुनीलदत्त दुबे भी अपनी दावेदारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे कर रहें है, पता चला है कि सुनीलदत्त दुबे नामांकन फॉर्म लेकर चुनावी रण मे उतरने के लिए इक्छुक है,

सुनील दुबे वरिष्ठ समाजसेवी है और नगर के सभी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़कर सहयोग करते है, दुबे गरीबो,असहायो और निर्धनों की सेवा करने मे भी पीछे नही हटते और सभी के सुख दुख मे सहयोग करते है,

सुनील दुबे सहसपुर लोहारा वार्ड नंबर 10 के निवासी है और नागरिकों के चहेते भी है , इनका नाम आने से युवाओ, महिलाओ , बुजुर्गो समेत सभी मतदाताओं मे खुशी की लहर है,

सुनीलदत्त दुबे का नाम आने से नगर के राजनीति सियासत मे हलचल मच गया है और नगर के सभी गली,चौक,चौराहो और घरों मे केवल राजनीती की ही चर्चाये हो रही है,

अब बस यही देखना है कि नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे अपना जगह प्रमुख राजनैतिक दल के प्रत्याशी बना पाते है या निर्दलीय प्रत्याशी,
अभी बहुत से चौकाने वाले नाम और सामने आ सकते है , पूरे अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें,
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏






