सहसपुर लोहारा- आप सभी जो ज्ञात होगा की कल ही नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब नगर में प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है
जिसमे सहसपुर लोहारा नगरपंचायत से अनारक्षित मुक्त आया है,
जिसमे सहसपुर लोहारा मे भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ता युवा अवध यादव का नाम सामने आ रहा है , जिसके चलते नागरिकों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु युवा अवध यादव का नाम चल रहा है , अवध यादव नगर सहसपुर लोहारा के निवासी है,इनके पिता जी जैताराम यादव उर्फ़ बबला यादव, इनका जन्म 04/03/1988 मे हुआ, इनकी पढ़ाई हायर सेकेंडरी स्कूल लोहारा से हुई,इनका मुख्य व्यवसाय गौ सेवा और कृषि है, ये हमेशा से धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है एवं इनका दावेदारी पार्टी में दमदार लीडर के रूप में देखा जा रहा है, अवध यादव नगर के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते,
अवध यादव ने ठेठवार समाज के तहसील अध्यक्ष, एकता ग्रूप के अध्यक्ष, शहर उपाध्यक्ष भाजपा,बजरंग दल गौ सेवा प्रमुख जिला, RSS के सदस्य, पूर्व मे पार्षद की दावेदारी, बूथ प्रभारी वार्ड क्रमांक 13 जैसे कई पदों पे रहते हुए जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव सेओपलए है,
उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.
इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,
अवध यादव करीब 20 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है..
अवध यादव विजय शर्मा और मधुसूदन यादव के करीबी माने जा रहें है..
बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️