KABIRDHAM JILA PANCHAYAT ELECTION जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा के प्रबल दावेदार सक्रिय कर्मठ युवा कार्यकर्ता जलेश्वर वर्मा का नाम सामने आ रहा है…

कबीरधाम- चुनावी बिगुल बज चुका है और आप सभी को ज्ञात होगा की जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है
जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से अनारक्षित मुक्त आया है,

जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय कर्मठ युवा कार्यकर्ता जलेश्वर वर्मा का नाम सामने आ रहा है , इनके पिता रामाधीन वर्मा है, इनका जन्मस्थान- ग्राम- सिंघनपुरी जं, पोस्ट- सूरजपुरा जं, विकासखंड- सहसपुर लोहारा, इनकी पढ़ाई 10वी तक हुई है, इनका जन्म 20/08/1986 मे हुआ, जिसके चलते क्षेत्रवासियों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.
जिला पंचायत क्षेत्र 14 नंबर से युवा प्रबल दावेदार के दावेदारी हेतु जलेश्वर वर्मा का नाम चल रहा है , इनका मुख्य व्यवसाय कृषि है और इन्हे राजनीती से बेहद लगाव हेज़ ये हमेशा से ही धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है व इनका पार्टी में दमदार वरिष्ठ नेता के रूप में देखा जा रहा है, जलेश्वर वर्मा का क्षेत्र के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते,

जलेश्वर वर्मा ने सामाजिक – अध्यक्ष (क्षत्रिय तिरोला कुर्मी समाज समिति,सहसपुर लोहारा), राजनैतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी- मंत्री (भाजयुमो,सहसपुर लोहारा), जिलाध्यक्ष (सरपंच संघ,कबीरधाम)
RSS मे – 2017 से 2020 तक पर्यावरण स्वच्छता जिला प्रमुख,कबीरधाम,
वर्तमान मे- महामंत्री (भाजयुमो सहसपुर लोहारा), सहसंयोजक- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,जिला- कबीरधाम,छ.ग.), सदस्य- जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति,कबीरधाम, विधानसभा चुनाव प्रभारी,शक्ति केंद्र खोलवा,कोयलारी एवं सिंघनपुरी जंगल, संगठन चुनाव प्रभारी- शक्ति केंद्र कोयलारी, सदस्यता अभियान बूथ प्रभारी- खोलवा जैसे कई पदों पे रहते हुए जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है.
क्षेत्र मे जलेश्वर वर्मा का नाम आने से राजनीती सियासत गर्मा चुकी है आरक्षण के घोषणा के बाद प्रत्याशियों का नाम सामने आता जा रहा है, क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गलियों,घरों मे राजनीती की ही चर्चा हों रही है, दावेदारों को अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना होगा उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.
इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,
युवा को देश का भविष्य कहा जाता है और जलेश्वर वर्मा युवा है और क्षेत्र मे सभी के चहते है, युवा कुछ भी कर सकते है युवाओं मे अलग ही ललक रहता है,
जलेश्वर वर्मा 22 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है,
बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏






