SAHASPUR LOHARA ELECTION भाजपा से दलसाटोला मे सरपंच पद हेतु युवा,कर्मठ कार्यकर्ता प्रेम वर्मा का नाम सामने आ रहा है,जिसके चलते जनताओ मे उत्साह…

सहसपुर लोहारा- छत्तीसगढ़ मे चुनावी बिगुल लग चुका है और आचारसाहिता लागू किया जा चुका है, त्रिस्तरीय आम निर्वाचन पंचायत चुनाव का घोषणा किया जा चुका है और अब प्रत्याशियों का नाम सामने आते जा रहा है,
इसी क्रम मे सहसपुर लोहारा ब्लॉक के दलसाटोला मे भाजपा से सरपंच पद हेतु युवा,कर्मठ कार्यकर्ता प्रेम वर्मा का नाम सामने आ रहा है,
प्रेम वर्मा युवा है और युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है, युवाओं मे कार्य करने-करवाने का ललक अलग ही देखा जाता है,

प्रेम वर्मा का नाम सामने आने से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी मे उत्साह देखने को मिल रहा है,
प्रेम वर्मा हमेशा से ही सामजिक / धार्मिक कार्यक्रमों मे सहयोग करते है और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है, ये गरीबो, निर्धनों और असहायो का सहयोग करने मे भी पीछे नही हटते,
प्रेम वर्मा की राजनीति छात्र राजनीति से शुरु हुई,इन्होने कई वर्षो से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख दाइत्वों का निर्वाहन किया है और साथ साथ सामाजिक और धार्मिक सेवा भी की है,
प्रेम वर्मा 10 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है,
प्रेम वर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मे कई वर्षो से प्रमुख दाइत्वों को निष्ठापूर्वक निर्वाहन किये है और ऐसे मे जानताओ और क्षेत्रावासियो के कई कार्य निस्वार्थ भाव से करवाए है,
प्रेम वर्मा का नाम राजनीती मे आने से राजनीती सियासत गर्मा गयी है और क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गली,मोहल्लो एवं घरों मे केवल राजनीती की ही बात हो रही है,
सभी लोगो को अलग ही खुशी की लहर दिखाई दे रही है,




