FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़पर्यावरणराजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा
S.Lohara Breaking- सांसद संतोष पांडे,न.पं. अध्यक्ष संतोष मिश्रा,जिला.पं. अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने नये तालाब सौंदरीकरण का किया औचक निरीक्षण व ठेकेदार को दिये सख्त निर्देश.


सहसपुर लोहारा- राजनादगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे सिंघनपुरी जंगल से लौटते समय अपने जन्म ग्राम नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के नए तालाब सौंदरीकरण का नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू के साथ चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किये व कार्य की प्रगति के सम्बंध में जानकारी लिए एवं सहसपुर लोहारा को नया रुप देने के लिए कहा कि- राशि की कोई कमी नही होगी कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए किसी चीज की कमी नही होनी चाहिए और यह भी कहा कि सहसपुर लोहारा का विकास भारतीय जानता पार्टी के कार्यकाल में अवश्य होगा और इसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

उनके साथ नगर व क्षेत्र के कार्यकर्ता व आम जन भी उपस्थित थे




