सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक इकाई स./लोहारा मे मासिक बैठक का हुआ आयोजन

श्री शिवाय नमस्तूभयं
संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चरणों मे सादर वंदन
सहसपुर लोहारा- आप को बताते हुए बहुत ही गर्व हो रहा है की। सर्व सेन नाई समाज ब्लॉक इकाई स./लोहारा मे मासिक बैठक के उपरांत डाकेश्वर श्रीवास के अध्यक्षता पर एवं जिलाध्यक्ष मनहरण श्रीवास के नेत्रित्व मे और समस्त सामाजिक गणो के उपस्थिति मे सेक्टर बैठक रखने का निर्णय लिया गया था ।
जो की आज दिनांक 29/11/2024 दिन शुक्रवार को पहला बैठक सिंघनगढ़ मे भली भांति संपन्न हुआ। जिसमे सामाजिक संगठन को बनाये रखे जाने एवं निम्न विषयो पर चर्चा किया गया। और आगामी बैठक रणवीरपुर मे कराय जाने पर भी चर्चा हुई। जो की सामाजिक गणों के मतानुसार दिनांक 12/12/2024 दिन गुरुवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आज के बैठक मे उपस्थित
जिलाध्यक्ष -: मनहरण श्रीवास
ब्लॉक अध्यक्ष-: डाकेश्वर श्रीवास
मेघराज श्रीवास, रवि श्रीवास, रौशनी श्रीवास, रमेश श्रीवास, रामा सेन, नरोत्तम श्रीवास, देवानंद सेन, रामावतार सेन, एवं समस्त सामाजिक गण उपस्थित रहे।
💐💐💐🙏🏻💐💐💐
ब्लॉक सचिव -: जे श्रीवास
नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए जरूर हमसे संपर्क करे🙏