पेशाब में आटा गूंथकर बनाती थी रोटियां, नौकरानी गिरफ्तार

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

पेशाब में आटा गूंथकर बनाती थी रोटियां, नौकरानी गिरफ्तार

गाजियाबाद यूपी-  गाजियाबद से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया. साथ ही अब कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. दरअसल, क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित एक मकान में नौकरानी को रसोई में टॉयलेट करते हुए पकड़ा गया है. शुरुआती जांच में इस महिला ने जो बताया वो हैरान करने वाला है. मेड ने बताया, ‘मालिक मुझ पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी बातों पर सुनाया करते थे. मुझे बहुत बुरा लगता था. इस वजह से मैंने पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाईं.’
.
.
यह वीडियो गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के घर का है, जहां नौकरानी रसोई में काम करते वक्त अचानक से गेट बंद करती है और साइड में जाकर एक बर्तन में टॉयलेट करने लग जाती है. जिस घर में यह मेड काम करती थी, वहां बहुत समय लोगों की तबीयत खराब चल रही थी. कारोबारी का परिवार कई दिनों से लीवर की समस्या से जूझ रहा था. दवाई लेने के बावजूद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इससे व्यवसायी को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ, जहां फिर रसोई में गुप्त कैमरा लगाने का फैसला लिया गया. परिवार देखना चाहता था कि आखिरी वह जो खाना खा रहे हैं, क्या उसमें तो कुछ गड़बड़ नहीं है? और फिर वह सच्चाई सामने आ ही गई, जिसकी तलाश थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह महिला घर का काम करते वक्त एक दम बाहर की साइड का दरवाजा बंद करती है और कपड़े ऊपर करते हुए साइड में पेशाब करती है.
.
.
नौकरानी की पहचान शांति नगर निवासी रीना के रूप में हुई है. रीना की उम्र 32 साल है. रीना पिछले आठ सालों से कारोबारी के घर पर रसोइया के तौर पर काम कर रही थी. इस मामले में 14 अक्टूबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में केस दर्ज किया गया. पुलिस जांच में महिला ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया, लेकिन वीडियो देखने के बाद वह कुछ नहीं बोल पाई. वहीं, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोमवार रात रीना को गिरफ्तार कर लिया. व्यवसायी की पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने नौकरानी रीना के खिलाफ संक्रमण रोग फैलाने की धारा में केस दर्ज किया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!