रीवा रेपकांड पर मध्यप्रदेश शर्मसार! पति के सामने पत्नी का गैंगरेप! 5 आरोपी गिरफ्तार

रीवा रेपकांड पर मध्यप्रदेश शर्मसार! पति के सामने पत्नी का गैंगरेप! 5 आरोपी गिरफ्तार
रीवा/मध्यप्रदेश- मध्य प्रदेश के रीवा में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई, शादी के बाद पति के साथ घूमने आई महिला के साथ बदमाशों ने गैंग रेप किया, मामला रीवा के पर्यटन क्षेत्र गुढ़ इलाके का है जहां हाल ही में शादी के बंधन में बंधे पति – पत्नी भैरव बाबा के दर्शन और वहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे….जहां आरोपियों ने पहले महिला के पति से मारपीट की और उसे बंधक बना लिया जिसके बाद करीब 5 आरोपियों ने महिला के पति के सामने ही उससे दुष्कर्म किया साथ ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी, वारदात 21 अक्टूबर की है और 22 को मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे
रीवा के SP विवेक सिंह ने बताया कि वारदात में जो पीड़िता ने बताया था पांच लोग का है लेकिन जो हम लोगों की पूरी विवेचना चल रही है उसमें कुछ और लोग भी सहयोगी के रूप में निकलकर आ रहे हैं तो जो हमे समझ में आ रहा है सात से आठ लोग इसमें शामिल थे
इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमल नाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि रीवा में सामूहिक दुष्कर्म का शर्मिंदा और शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया. मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों के बावजूद सरकार का ध्यान कहीं और है, बहन – बेटियों का घर से निकलना दुर्भार हो गया है.