FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामचुनावछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा

KABIRDHAM JILA PANCHAYAT ELECTION जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा के प्रबल दावेदार सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ता रिखीराम यादव का नाम सामने आ रहा है…

कबीरधाम- चुनावी बिगुल बज चुका है और आप सभी को ज्ञात होगा की जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है

जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से अनारक्षित मुक्त आया है,

जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ता रिखीराम यादव का नाम सामने आ रहा है , इनके पिता श्यामलाल यादव है, इनका जन्मस्थान- ग्राम- रेंदाखाम्ही , पोस्ट- सूरजपुरा जं, विकासखंड- सहसपुर लोहारा, इनकी पढ़ाई BLIB, कम्प्यूटर डिप्लोमा – DCA, PGDCA तक हुई है, इनका जन्म 22/07/1988 मे हुआ, जिसके चलते क्षेत्रवासियों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.

जिला पंचायत क्षेत्र 14 नंबर से प्रबल दावेदार के दावेदारी हेतु रिखीराम यादव का नाम चल रहा है , इन्हे राजनीती से बेहद लगाव हे और ये हमेशा से ही धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है व इनका पार्टी में दमदार वरिष्ठ नेता के रूप में देखा जा रहा है,

रिखीराम यादव का क्षेत्र के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते,

रिखीराम यादव ने सामाजिक – अध्यक्ष ( झिरिया यादव समाज समिति,पवनतरा ), राजनैतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी- कार्यकारिणी सदस्य (भाजपा सहसपुर लोहारा) , मीडिया प्रभारी (भाजयुमो सहसपुर लोहारा), प्रभारी शक्ति केंद्र खोलवा,

अन्य दाइत्व- अध्यक्ष (शाला एवं विकास समिति शासकीय प्राथमिक शाला रेंदा),

पार्टी मे दाइत्व- सहसंयोजक- शक्ति केंद्र खोलवा, प्रभारी सदस्यता अभियान धनोरा बूथ क्रमांक 403, संगठन चुनाव प्रभारी- शक्ति केंद्र खोलवा जैसे कई पदों पे रहते हुए जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है.

क्षेत्र मे रिखीराम यादव का नाम आने से राजनीती सियासत गर्मा चुकी है आरक्षण के घोषणा के बाद प्रत्याशियों का नाम सामने आता जा रहा है, क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गलियों,घरों मे राजनीती की ही चर्चा हों रही है, दावेदारों को अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना होगा उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.

इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,

रिखीराम यादव 15 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है,

बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

 

नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!