KABIRDHAM JILA PANCHAYAT BREAKING:- हिन्दू ग्राम के मुद्दे पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से शरद वर्मा ने भरा नामांकन युवा मित्र मंडल ने दिया समर्थन…
KABIRDHAM JILA PANCHAYAT BREAKING:- हिन्दू ग्राम के मुद्दे पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से शरद वर्मा ने भरा नामांकन युवा मित्र मंडल ने दिया समर्थन…
कवर्धा/सहसपुर लोहारा- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्दलीय प्रत्याशी शरद वर्मा ने नामांकन दाखिल किया शरद वर्मा के हिन्दू ग्राम मुद्दे को समर्थन करते हुए युवा मित्र मंडल नें शरद वर्मा को समर्थन दिया.
युवा मित्र मंडल पूर्व मे करीब 12 सालो से हिंदुत्व के लिए काम करते आया हैं एवं क्षेत्र के हिंदुत्व के मुद्दों मे सदैव क्षेत्र के साथ खड़ा होते हुए देखा गया हैं, पिछले साला इनके द्वारा भगवा सत्याग्रह आंदोलन किया गया था जिसमे 23 गॉव के लोगो नें अपने गांव को हिन्दू ग्राम बनाए जाने हेतु उपवास रहकर पैदल मार्च किया गया था इस कारण से युवा मित्र मंडल नें शरद वर्मा का समर्थन किया हैं साथ ही यह भी कहा गया हैं की यह चुनाव पूर्णरूप से संवैधानिक होगा शराब कपडे या अन्य प्रकार का कोई प्रलोभन नहीं दिया जायेगा।
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️