FeaturedLatestUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरविभागीयशिक्षा

BREAKING पीएससी घोटाले मे सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक को हिरासत मे लिया…

पीएससी घोटाले मे सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक को हिरासत मे लिया…

रायपुर- राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा भर्ती घोटाला मामले मे पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को सीबीआई ने हिरासत मे ले लिया, सूत्रों के मुताबिक सीबीआई सोमवार को आरती को सीबीआई के विशेष अदालत मे पेश कर पूछताछ करने रिमांड पर ले सकती है.

गौरतलब है की राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा मे पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, स्टील कारोबारी श्रवण गोयल के बाद सीबीआई की यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है, तीन दिन पूर्व सीबीआई के अफसर आरती वासनिक के राजनांदगाव स्थित निवास मे पड़ताल करने पहुचे थे..

यह है पुरा मामला-

राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 से लेकर 2022 के बीच कुछ चुनिंदा अभ्यार्थियो के चयन को लेकर विवाद है, इस संबंध मे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने हाईकोर्ट मे 1 जनहित याचिका भी दायर की है, इसके अलावा अर्जुडा थाने मे एफआईआर दर्ज की गयी है, पुरे मामले की जांच ईओडब्लू अलग से कर रही है, वर्ष 2020 मे 175 तथा वर्ष 2021 मे 171 पदों की भर्ती मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप है, आरोप है की तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोकेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है..

 

नोट-
अब आगे देखते है इस मामले मे क्या कार्यवाही होती है या भी नहीं??

सूत्रों के मुताबिक पता चला है की बहुत से लोक सेवा आयोग से चयनित अधिकारी इसमें संलिप्त है, जो आज के समय मे भी अपने पद पर गरमाए हुए बैठे है??

गरीबो के बच्चे मेहनत करकर इस मुकाम को हसील करना चाहते है पर ऐसे भ्रष्ट नेता-अधिकारी अपनी तिजोरी भरने मे व्यवस्थ है, तो कभी क्या इनकी नजर गरीब अभ्याथियो पर पड़ेगी??

हमें यह भी पता चला है की वर्तमान मे ऐसे बहुत से बड़े अधिकारी पदस्त है, जो की राजनेताओं और अधिकारियो के परिवार से है??

गरीबो को कब इन्साफ मिलेगा ऐसे भ्रष्टाचारियो से???

विश्व भ्रष्टाचार मुक्त दिवस की भ्रष्टाचारियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..

 

नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!