बिग ब्रेकिंग :- बोड़ला ब्लॉक नेऊरगांव कला में थ्रैशर मशीन में महिला की साड़ी फंसने से महिला की मौत, पुरा पढ़े?

Oplus_131072
बिग ब्रेकिंग :- बोड़ला ब्लॉक नेऊरगांव कला में थ्रैशर मशीन में महिला की साड़ी फंसने से महिला की मौत, पुरा पढ़े?
कवर्धा : कबीरधाम जिले में बड़ा हादसा थ्रैशर मशीन के बेल्ट में महिला की साड़ी फंसने के दौरान एक किसान परिवार महिला की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है,
दरअसल महिला धान मिसाई कर रही थी मिसाई करते दौरान बेल्ट के पास खड़ी थी महिला अचानक थ्रैशर मशीन के बेल्ट (पट्टा) में महिला की साड़ी जा घुसी, बेल्ट के घूमने के दौरान महिला की साड़ी भी पूरी तरह फैंस गया,जिसके तारतम्य में महिला की मौके पर ही मौत हो गई,इस घटना के बाद परिजनो परिवारों में शोक मातम का माहौल बना हुआ है,
मृतक महिला का नाम सुनैना चंद्रवशी है,इस घटना में बाद तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया गया है घटना रविवार सुबह की है,जहा बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेऊरगांव कला का है फिरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है,