FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़राजनांदगावराजनीतिशिक्षा
सड़क किनारे सैलून में बाल कटवाते दिखे भाजपा सांसद संतोष पांडेय, बताई हीरा ठाकुर के जज्बे की कहानी..

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय आज सड़क किनारे एक सैलून में बाल कटवाते नजर आए. इन तस्वीरों में दो खास क्षण दिखाई देते है, पहला सड़क किनारे बाल कटवाकर सांसद का सरल स्वभाव. दूसरा सैलून के मालिक हीरा ठाकुर के जज्बे की कहानी.

सांसद संतोष पांडेय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तस्वीरों के साथ एक जज्बे की कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा कि मेहनत करने के लिए साधन व संसाधन नहीं बल्कि जज्बे की जरुरत होती है. ऐसे ही जज्बे से लबरेज हैं, हमारे हीरा ठाकुर भाई. हीरा भाई युवा है और इनका खुद का सैलून है.





