पुलिस थाना सहसपुर लोहारा मे महिला आरक्षक की कमी से हो रही है महिलाओ को बेहद परेशानी

सहसपुर लोहारा- कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के पुलिस थाना मे महिला आरक्षक की कमी के कारण महिलाओ को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बहुत से पीड़ित महिलाओ ने बताया की जब वे रिपोर्ट या कुछ भी काम से थाना जाते है उन्हे बेहद समस्याओ का सामना करना पड़ता है
क्यू समस्याओ का सामना करना पड़ता है यह जानिये-
पुलिस थाना सहसपुर लोहारा मे ज्यादातर पुरुष आरक्षक है और महिला आरक्षक की कमी है ,जिससे जब पीड़ित महिलाए रेपोर्ट या अन्य काम से थाना जाते है तो उन्हे समस्याओ का सामना करना पड़ता है क्युकी महिलाओ से महिलाए ही उनके बातो और भावो को अच्छे से समझ सकती है और जान सकती है
पर महिला आरक्षक की कमी के कारण उन्हे बेहद समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है,
निवेदन – मेरा छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द यहां महिला आरक्षक की नियुक्ति की जाए जिससे यह समस्या दूर हो




