बालोद- दुर्ग के ओम नगर में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है.. एक मासूम, जिसकी ज़िन्दगी अभी शुरू भी नहीं हुई थी… उसे इस हैवानियत का शिकार बना दिया गया और अफसोस.. भाजपा सरकार चुप है..
इस प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी के साथ बाकी कार्यकर्ता और आमजन भारी संख्या में मौजूद थे और जल्द से जल्द आरोपी को कठोर सजा देने के मांग किये है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दिये है
यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं.. यह उस हर माँ की चीख है, जिसकी बेटी असुरक्षित है.. यह हर उस बच्ची की आँखों में पलते डर की आवाज़ है, जो हर दिन डर के साए में जी रही है, इस तरह दरिंदगी करने वाले को जल्द से जल्द मौत की सजा होनी चाहिए,जिससे आगे चलकर ऐसा जघन्य अपराध करने वालो का रूह काँप उठे
हमारी माँग साफ़ है गृहमंत्री इस्तीफा दो! बेटियों को इंसाफ़ दो!
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️