KABIRDHAM JILA PANCHAYAT ELECTION:- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-14 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बने ईश्वरी साहू..

कबीरधाम / सहसपुर लोहारा- चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी प्रत्याशियों के नाम सामने आते जा रहें है , इसी बीच जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का भाजपा ने नाम जारी किया है , जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 14 से ईश्वरी साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है,

ईश्वरी साहू कई वर्षो से राजनीति मे सक्रिय है और सामाजिक/धार्मिक कार्यक्रमों-आयोजनों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और ये असहयायो,गरीबो,निर्धनों की सेवा करने मे भी पीछे नही हटते,



ईश्वरी साहू का नाम आने क्षेत्र के राजनीती सियासत मे हमचल मच गया है, क्षेत्र के हर चौक,चौराहो,गली,मोहल्लो और घरों मे केवल राजनीती की ही चर्चाये हो रही है,



ईश्वरी साहू सभी के चहेते और इनका नाम आने से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ और मतदाताओं मे काफी खुशी देखने को मिल रहा है, इनके समर्थक और कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,
इनका व्यक्तित्व ईमानदार, मिलनसार, निष्ठावान,कर्मठ,जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता के रूप मे देखा जा रहा है, ये सामाजिक और राजनैतिक सफर मे कई अहम दाइत्वों का निर्वाहन भी कर चुके है और अब देवतुल्य क्षेत्रवासियों की सेवा करने के लिए चुनावी रण मे उतरे है,
बस अब यही देखना है कि क्या इन्हे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के मतदाताओं का समर्थन मिलता है ओर ये जिला पंचायत मे अपना जगह बना पाते है या नही ?
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏






