KABIRDHAM JILA PANCHAYAT ELECTION जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा के प्रबल दावेदार सक्रिय कर्मठ युवा कार्यकर्ता योगेश साहू का नाम सामने आ रहा है…

कबीरधाम- चुनावी बिगुल बज चुका है और आप सभी को ज्ञात होगा की जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है
जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से अनारक्षित मुक्त आया है,
जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय कर्मठ युवा कार्यकर्ता योगेश साहू का नाम सामने आ रहा है , इनका जन्म – 04/09/1984 मे हुआ इनका जन्मस्थान- विचारपुर,सहसपुर लोहारा ,जिसके चलते क्षेत्रवासियों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.

जिला पंचायत क्षेत्र 14 नंबर से प्रबल दावेदार के दावेदारी हेतु युवा चेहरा योगेश साहू का नाम चल रहा है , इनका मुख्य व्यवसाय कृषि,मेडिकल स्टोर है और राजनीती से लगाव है , ये हमेशा से धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है व इनका पार्टी में दमदार वरिष्ठ नेता के रूप में देखा जा रहा है,

योगेश साहू का क्षेत्र के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते.

योगेश साहू पूर्व बूथ अध्यक्ष भाजपा विचारपुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो सहसपुर लोहारा, पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ सहसपुर लोहारा, पूर्व अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ कबीरधाम,

वर्तमान मे महामंत्री भाजपा सहसपुर लोहारा,जनभागीदारी अध्यक्ष शा महाविद्यालय सहसपुर लोहारा,वर्तमान जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ जिला कबीरधाम, उपसरपंच ग्राम पंचायत विचारपुर (2 पंचवर्षिय)

जैसे कई पदों पे रहते हुए जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है.

क्षेत्र मे योगेश साहू का नाम आने से राजनीती सियासत गर्मा चुकी है आरक्षण के घोषणा के बाद प्रत्याशियों का नाम सामने आता जा रहा है, क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गलियों,घरों मे राजनीती की ही चर्चा हों रही है,

दावेदारों को अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना होगा उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.

इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,

योगेश साहू लगभग 20 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है..

युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है , ऐसे मे योगेश साहू युवा है और युवाओं मे कार्य करने,करवाने का ललक अलग ही रहता है.

बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏






