रोहिंग्या और बाहरी मुस्लिमों की जांच की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

पोड़ी-बोड़ला-  विकासखंड के पोड़ी ग्राम में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान और जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रखंड संयोजक वेद साहू ने कहा कि बाहरी लोग फर्जी पहचान पत्रों के सहारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे।विगत दिनों पूर्व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना में कट्टरपंथी जिहादी मानसिकता के चलते हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई जिससे देशभर के हिंदू समाज में आक्रोश है।जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के आदेश का हवाला देते हुए, छत्तीसगढ़ में भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की सघन जांच की करने को कहा है।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी बाहरी लोगों को चेतावनी दिया है कि उनके ऊपर भी कार्रवाई किया जाएगा।बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि बाहरी तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय प्रखंड संयोजक वेद साहू, अमन पाली, विजय साहू, दीपक तिवारी, रवि निषाद, राजा गोस्वामी, गिरजेश साहू, गणेश साहू एवं लल्ला यादव उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!